पटना। राज्य के भोजपुर जिले में अजीमाबाद थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर गांव के पास बुधवार को सोन नदी में स्नान करने गए चार बच्चे डूब गए। जबकि दो अन्य बच्चों ने तैरकर अपनी जान बचा ली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में स्नान करते समय एक भाई गहरे पानी में चला गया, तो उसे बचाने की कोशिश दूसरे भाई ने की। इस तरह एक के बाद एक सभी गहरे पानी में चले गये, जिनमें चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से चारो बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला गया है। सभी बच्चे एक ही परिवार के थे और उनकी उम्र 08 से 12 साल के बीच थी।

खबर के फैलते ही गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की ओर से दी गयी सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डूबे हुए चारो बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया है। मृतक बच्चों की पहचान रोहित कुमार (9), शुभम ठाकुर (10), रोहित (8) और अमित कुमार (12) शामिल है। वे सभी बच्चे नुरपुर गांव के निवासी थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version