इंदौर (मप्र)। इंदौर जिले के महू कोतवाली थाना क्षेत्र की खान कॉलोनी के एक घर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 11ः15 बजे हिंदू संगठनों के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। इन लोगों को कुछ ईसाई लोगों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिली थी। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

खान कालोनी में स्थित यह घर किसी रवि उपाध्याय नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। इस घर में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर के नीचे उन लोगों ने छोटा चर्च बना रखा है। वह लोग प्रार्थना कर रहे थे, तभी कुछ लोग आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। कोतवाली के इंचार्ज देवेश पाल का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version