-आइएएस राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच की मांग की
-प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन और पैन ड्राइव भी दिया
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आइएएस राजीव अरुण एक्का के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद भाजपा अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के पास पहुंच गयी है। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने इडी अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने एक्का के खिलाफ जांच करने के लिए ज्ञापन सौंपा और सबूत के तौर पेन ड्राइव भी दिया। पार्टी नेताओं ने इडी अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाइ करने की मांग की है।
मनी लांड्रिंग की आशंका जाहिर की:
भाजपा की ओर से दिये ज्ञापन में कहा गया है कि वीडियो क्लिप झारखंड सरकार में दलाली करनेवाले एक प्रमुख व्यक्ति विशाल चौधरी के अरगोड़ा, रांची स्थित प्राइवेट कार्यालय का है। इस वीडियो में विशाल के घर में दिखने वाले सीएम के प्रधान सचिव और गृह विभाग के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का सरकारी कागजात, फाइलों पर साइन करते नजर आ रहे हैं। आवाज विशाल चौधरी की है। राजीव अरुण और विशाल चौधरी में गहरा रिश्ता है। दोनों ने मिल कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करते हुए देश-विदेश में कई अवैध संपत्तियां अर्जित की हैं। इडी विशाल चौधरी से इस संबंध में अविलंब कड़ाई से पूछताछ करे। गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग और अवैध कमाई में शामिल लोगों के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई करे। भाजपा के मुताबिक सीएम के प्रधान सचिव गृह, कारा जैसे संवेदनशील विभाग के भी प्रभार में रहे। इस विभाग का कार्य राज्य और देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में आशंका है कि राजीव अरुण ने अपने गैर कानूनी काम से दलाल विशाल के माध्यम से बड़े पैमाने पर मनी लांड्रिंग की है। गृह विभाग सीधे सीएम के अधीन है। ऐसे में सीएम के यहां निर्णय के लिए जानेवाली तमाम फाइल भी इस अधिकारी के माध्यम से जाती थी। ऐसे में विशाल के मार्फत वसूली का हिस्सा सीएम तक भी पहुंच रहा होगा, इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
सरकार ने फिलहाल तबादला किया है:
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा था कि विशाल चौधरी के घर में बैठ कर आइएएस राजीव अरुण एक्का सरकारी फाइलें निपटाते हैं। इसके बाद सरकार ने 6 मार्च को ही एक्का का तबादला पंचायती राज विभाग में कर दिया था। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से राजीव अरुण एक्का प्रकरण की सीबीआइ जांच कराने की मांग की थी।
ज्ञापन पर दीपक प्रकाश और बाबूलाल का हस्ताक्षर:
पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे। भाजपा ने ज्ञापन इडी के निदेशक के नाम से दिया है। दो पन्नों के इस ज्ञापन पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी के भी हस्ताक्षर हैं।