रामगढ़। पीवीयूएनएल पतरातू में कार्यरत टेक्सल कंपनी के मजदूर पेमेंट ना मिलने की वजह से आज काफी परेशान होकर के हड़ताल में चले गए हैं। मजदूर शुरू से यह शिकायत करते रहे हैं कि टैक्सल कंपनी मजदूरों के हक अधिकार के साथ हमेशा से अन्याय करती है। टैक्सल कंपनी की रीत नीत मजदूरों के खिलाफ रहता है और मजदूर जब आवाज उठाते हैं तो उनको नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जाती है। रोजी रोटी के सवाल पर मजदूर डरे सहमे रहते हैं। इसका फायदा टेक्सल कंपनी हमेशा से उठाते रहती है। उक्त बातें पतरातू विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी और केंद्रीय सचिव विजय कुमार साहू ने संयुक्त रूप से कही।
शिकायत मिलने पर एचआर हेड से मिले रोशनलाल
कंपनी हमेशा से फुट की नीति करके मजदूरों को शोषण कर रही है। इसका शिकायत आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी को हमेशा से मजदूर करते रहें और इस सवाल को लेकर के आजसू पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने रोशन लाल चौधरी के नेतृत्व में पीवीयूएनएल अंतर्गत एनटीपीसी के एचआर हेड को ज्ञापन भी सौपा।लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल पीवीयूएनएल के तरफ से नहीं किया गया जिसका नतीजा यह हुआ की कंपनी और निरंकुश हो गई और आज मजबूरन मजदूरों को अपने हक अधिकार के लिए हड़ताल पर चले गए।
आंदोलन का रूख अख़्तियार करेगी आजसू
अगर इन विषयों को पीवीयूएनएल संज्ञान में नहीं लेती है तो स्थिति और भी भयावह हो जाएगी और मजदूरों के हक अधिकार के लिए आजसू पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी क्योंकि हम मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। आजसू पार्टी बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाएगी और मजदूरों के लिए जो भी करना पड़े करेगी। मजदूर हित सबसे ऊपर है। एक भी मजदूर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा उनको न्याय दिलाने के लिए हर हाल में संघर्ष करेगी।