जालंधर (पंजाब)। भगोड़ा घोषित खालिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने जालंधर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने आज (सोमवार) यह जानकारी दी। जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने साफ किया है कि वांछित अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने रविवार देररात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा अजनाला थाने पर हमले के प्रमुख आरोपित अमृतपाल के खिलाफ रविवार को तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं। पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी। कई जिलों में धारा 144 लागू है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version