अररिया। चैत्र मास में प्रकृति को समर्पित लोक आस्था का महापर्व चैती छठ में सोमवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया।अररिया के परमान नदी,नहर,सुलतान पोखर, कोठीहाठ नहर सहित विभिन्न पोखरों और तालाबों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया।मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विभिन्न इंतजाम किये गये थे।मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न घाटों पर की गई थी।कई छठव्रतियों के द्वारा अपने घरों में भी गड्ढे कर पानी डालकर पूजा अर्चना की गई।इससे पहले बीती रात छठव्रतियों के द्वारा खरना पूजन किया गया,जिसके बाद लोगों के बीच खरना के प्रसाद का वितरण किया गया।इसके अलावा छ्तव्रतियों के घर घर जाकर भी प्रसाद ग्रहण किया गया।

चैत्र मास में मनाया जाने वाला प्रकृति को समर्पित छठ को लेकर दिनानुदिन आस्था बढ़ रहा है।अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अस्थावानों में होड़ देखी गई।पानी में खड़ा होकर व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना बांस के बने सूप और प्रकृति प्रदत्त फल फूल पकवान और अन्य समानों के साथ की,जिसके बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।मंगलवार के सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version