अररिया। चैत्र मास में प्रकृति को समर्पित लोक आस्था का महापर्व चैती छठ में सोमवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया।अररिया के परमान नदी,नहर,सुलतान पोखर, कोठीहाठ नहर सहित विभिन्न पोखरों और तालाबों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया।