नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि बेंगलुरू मैसूर एक्सप्रेस-वे कर्नाटक के विकास पथ में अपना योगदान देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें गडकरी ने बताया कि बेंगलुरू मैसूर एक्सप्रेस-वे परियोजना का उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार करना है, जिससे उनकी पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि उपरोक्त परियोजना में एनएच-275 का एक हिस्सा शामिल है, जिसमें चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजना कर्नाटक के विकास में चहुंमुखी योगदान करेगी।”
बेंगलुरू मैसूर एक्सप्रेस-वे कर्नाटक के विकास में योगदान देगा: PM MODI
Related Posts
Add A Comment