बेगूसराय। होली के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस ने शराब के खिलाफ यहां अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें लगातार छापेमारी कर शराब एवं शराब कारोबारियों को पकड़ने के साथ-साथ गुंडा पंजी में नाम दर्ज कराया जा रहा है। थानों पर शराब माफिया का गुंडा परेड कराया जा रहा है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि डंडारी थाना एवं चकिया सहायक थाना क्षेत्र में मद्यनिषेध के कांडों में संलिप्त 110 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। थाने पर शराब माफियाओं का गुंडा परेड कराया गया है। अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे महाअभियान में विगत पांच दिनों में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में 567 स्थानों पर छापेमारी की गई।

जिसमें करीब 139 लीटर विदेशी एवं 97 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इस महाअभियान में 21 भट्ठी ध्वस्त करते हुए 5559 लीटर अर्द्धनिर्मित कच्चा शराब विनष्ट किया गया। चलाए जा रहे इस महाअभियान में शराब से संबंधित 30 कांड विभिन्न थानों में दर्ज किया गया है। इस दौरान 43 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा शराब के कारोबार में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version