अलवर। भिवाड़ी पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से हफ्ता वसूली करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार सुबह भिवाड़ी के मुख्य मार्गो से बदमाश का हथकड़ी पहना कर जुलूस निकाला। भिवाड़ी वृताधिकारी और सहायक एसपी सुजीत शंकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बदमाश विनोद कारिया नंगलिया गांव निवासी है। जिसे पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। इस दौरान परिजनों ने काफी विरोध भी किया लेकिन पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर ले आई।
मामले के अनुसार अलवर बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक खेमचंद सैनी ने 12 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 मार्च की रात नंगलिया निवासी हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया और उसके दोस्त उनके रेस्टोरेंट पर आया और खाना खाने के बाद पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर वह हफ्ता वसूली मांगने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एसपी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की।