हजारीबाग। हजारीबाग जिले के ईचाक प्रखंड अंतर्गत देवकुली पंचायत में बड़ा हादसा हो गया। करीब पांच लाख रुपये की लागत से तैयार भव्य दुर्गा पूजा पंडाल अचानक धराशायी हो गया। पूजा समिति और ग्रामीणों ने पिछले दो से ढाई महीनों तक दिन-रात मेहनत कर पंडाल का निर्माण करवाया था। यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बन चुका था, लेकिन शनिवार को अचानक हुई मूसलाधार  बारिश और मौसम के बदलाव ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

घटना के दौरान दो बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और ग्रामीणों को अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने पूरे मनोयोग से पंडाल तैयार किया था। लेकिन मौसम की मार से सबकुछ खत्म हो गया। भक्तों और ग्रामीणों के बीच मायूसी छा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे जितनी भी मुश्किलें आएं, पंडाल को फिर से खड़ा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि नवरात्र में श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version