रांची। भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता स्पीकर पर अपने ही दल के सदस्य को ज्यादा समय देने से नाराज हो गये। मेहता ने जो पेपर सदन में सवाल करने के लिए लाया था, उसे फाड़ दिया और सदन से निकल गये। शशिभूषण मेहता को समझाने का प्रयास भाजपा विधायक दल के सचेतक बिरंची नारायण ने किया। वहीं भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने भी मेहता को समझाया। उसके बाद स्पीकर ने भी उन्हें समझाया, लेकिन शशिभूषण मेहता ने किसी की बात नहीं सुनी और कहा कि एक आंख में काजल, एक आंख में सूरमा वाली बात सदन में हो रही है। भाजपा को 26 मिनट दिया गया, जिसमें 23 मिनट नीरा यादव ने ले लिया, तो अब तीन मिनट में हम क्या बोलेंगे। उससे आगे विधायक ने कहा कि हम भी पढ़े लिखे हैं। शिक्षा के जानकार हैं और सारी तैयारी करके आये थे कि सरकार के शिक्षा बजट पर हम भी कुछ बोलेंगे। मगर मुझे समय नहीं दिया गया, यह बहुत दुखद बात है। वहीं स्पीकर के बार-बार आग्रह के बावजूद और अपने दल के विधायकों के समझाने के बावजूद वह नहीं माने और सदन से निकल गये।