एथेंस (ग्रीस)। शरणार्थियों और प्रवासियों समेत कुल 31 लोगों को लेकर जा रही एक नौका इजियन सागर में शनिवार को डूब गई। राहत और बचाव दल ने फरमाकोनिसी द्वीप के सुदूर इलाके से पांच लोगों को बचा लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। यह जानकारी हेलेनिक कोस्ट गार्ड ने दी।

हेलेनिक कोस्ट गार्ड का कहना है कि तेज हवाओं और खराब मौसम के बीच बाकी लोगों की तलाश जारी है। बचाए गए लोगों ने बताया है कि यह नाव तुर्किए के तट से चली थी। नाव में 31 लोग सवार थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version