नई दिल्ली। कांग्रेस रविवार को देशभर में पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मुद्दे पर दिनभर का संकल्प सत्याग्रह आयोजित कर रही है। दिल्ली में पार्टी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर सत्याग्रह कर रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी हर मोर्चे पर भारी नाराजगी प्रकट कर रही है। पार्टी की ओर से रैलियां और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। राहुल गांधी स्वयं भी इस मुद्दे पर मुखर हैं।

उल्लेखनीय है कि गुजरात उच्च न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा होने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी। हाल ही में राहुल गांधी ने अपने ट्विटर जानकारी में बदलाव करते हुए उसमें ‘डिसक्वालिफाइड एमपी’ जोड़ा है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version