रांची। पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने आरोप लगाया है कि झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्ट चेहरे एक मंच पर आ गये हैं। सरयू राय ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर ट्वीट कर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट चेहरे एक मंच पर आ रहे हैं। सरयू राय ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी, झारखंड में खासतौर पर जमशेदपुर में बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार में चेहरे एक मंच पर आ चुके हैं। एक दूसरे को गलबहियां कर रहे हैं। एक-दूसरे की पीठ सहला रहे हैं। एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक हो गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version