रांची। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन ने रविवार को ने सीटीसी और आईटी परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में अंजेडबेरा एफओबी का दौरा किया।
डीजी ने वहां जवानों का मनोबल बढ़ाया और सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस एवं झारखंड जगुआर के अधिकारियों तथा जवानों के सफल संचालन और मुख्य क्षेत्रों में नए एफओबीएस की स्थापना के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उनसे नक्सल विरोधी अभियानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को जारी रखने और अभियानों के दौरान अतिरिक्त सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया।
डीजी ने अंजेदबेरा गांव में एक नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों को मिठाई और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी वितरित कीं। दौरे के दौरान उन्होंने सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चाईबासा में डीआईजी कार्यालय में आईईडी के खतरे के खिलाफ एसएफ कर्मियों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बल की परिचालन तैयारियों और एसएफएस की ओर से उठाए गए उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कोल्हान के जंगल में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर सीआरपीएफ के एडीजी मध्य क्षेत्र वितुल कुमार, आईजी ऑपरेशन राजीव सिंह, झारखंड सेक्टर के आईजी अमित कुमार, झारखंड पुलिस के आईजी एवी होमकर, मोहम्मद हसनैन सहित सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।