नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े लेन-देन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को लगभग आठ घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब नहीं देने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिसोदिया को दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं में धनशोधन के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम ने सिसोदिया का पहली बार 7 मार्च को बयान रिकार्ड किया था।
उल्लेखनीय है कि सिसोदिया इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें कथित दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के घोटाला के सिलसिले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद ईडी ने धनशोधन निरोधक कानून के तहत आरोपित सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।