रांची आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का से ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी। उन्हें दिन के 11 बजे हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया गया है। ईडी ने उन्हें दूसरी बार समन भेजकर हाजिर होने को कहा है।
इससे पहले उन्हें 15 मार्च को हाजिर होने को कहा गया था, तब उन्होंने विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर ईडी से समय मांगा था। ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए 27 मार्च की तारीख तय की थी।ब्लैक मनी और मनी लांड्रिंग के आरोपित विशाल चौधरी के साथ राजीव अरुण एक्का के संबंध की पुष्टि होने के बाद वे ईडी की राडार पर आए थे।
उल्लेखनीय है कि पांच मार्च को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और गृह सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो क्लिप जारी किया। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि जिस विशाल चौधरी के घर ईडी ने छापेमारी की थी, उसके निजी कार्यालय में बैठ कर वह सरकार के गृह विभाग की फाइलें निबटा रहे हैं। इस वीडियो में बगल में एक महिला है, जो सचिव राजीव अरुण एक्का को फाइल दिखाने में सहयोग कर रही है। वह महिला विशाल चौधरी की स्टाफ है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, गृह कारा सचिव के पद से हटा कर प्रधान सचिव, पंचायती राज बनाया है।