मेदिनीनगर। मेदिनीनगर-औरंगाबाद के मध्य नावाबाजार स्थित चौगावां धाम स्थित एनएच-98 पर मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पिकअप वाहन की टक्कर से पिता -पुत्री की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-98 को जाम कर दिया।
बताया गया है कि फिरोज खान अपनी पुत्री शमा परवीन (15 ) के साथ चौगोना धाम के पास प्रतिदिन की तरह चना बेचने के लिए जा रहे थे। रास्ते में पिकअप ने दोनों को चपेट में ले लिया। शमा परवीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल फिरोज खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपी चालक है। नावाबाजार पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सड़क जाम की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई।