रामगढ़। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में बिरसा चौक पर एक मोबाइल के गोदाम में सोमवार को अचानक आग लग गई। इस अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि दुर्गा मोबाइल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

गोदाम में लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक पार्ट्स रखे हुए थे। अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विशाल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा बहुत ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण आग में गोदाम में रखें कूलर, फ्रिज, जनरेटर इत्यादि कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए हैं। दुकान के मालिक दुर्गा ने बताया कि कितना का नुकसान हुआ है इसका आंकलन लगा पाना मुश्किल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version