कानपुर। अनवरगंज थाना क्षेत्र के हमराज कॉम्प्लेक्स के बगल में बने एजी टावर में शुक्रवार भोर में भीषड़ आग लग गई। सूचना पाकर एक दर्जन दमकल गाड़ियां लेकर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग चारों टावरों में फैल चुकी है। संयुक्त पुलिस कमिश्नर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर है। अब तक आग से करोड़ों रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। इस क्षेत्र को रेडीमेड गारमेंट्स के लिए एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कहा जाता है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग करीब तीन बजे लगी। आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। हवा तेज होने की वजह से आग काफी विकराल हो चुकी है। आग एसबीआई तक फैल चुकी है। एआर टावर, मसूद टावर 1, मसूद टावर 2, और हमराज टावर इसकी जद में हैं। आसपास के जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाया गया है। चार दर्जन दमकल की गाड़ियों को पानी लाने के लिए लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी मौके पर पहुंचे है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version