मुंबई। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत व्यापार और निवेश कार्यसमूह की पहली तीन दिवसीय बैठक आज (मंगलवार) मुंबई में शुरू होगी। इस दौरान जी-20 सदस्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठन के 100 से अधिक प्रतिनिधि वैश्विक व्यापार के साथ निवेश बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य वैश्विक व्यापार और निवेश में तेजी के रास्ते में आने वाली चुनौतियों को लेकर साझी समझ विकसित करना है। साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम का पालन करते हुए मानवता के कल्याण के मद्देनजर मौजूदा अवसरों का उपयोग कैसे किया जा सकता है, इस बारे में साझे समाधानों का पता लगाना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version