परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, चार युवक पकड़े गए

कोडरमा। जिले के डोमचांच में एक युवती का अपहरण और हत्या कर शव को पत्थर खदान में फेंक दिए जाने के मामले को लेकर रविवार को सड़क जाम किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड निवासी 24 वर्षीय सोनी कुमारी 21 मार्च से लापता थी। उसके पिता सुनील कुमार ने बताया कि डोमचांच थाने में 22 मार्च को गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया था। जब पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को जानकारी दी कि लड़की की हत्या हो गयी है तो फिर पीड़ित परिवार ने पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए डोमचांच पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित परिवार को रविवार को पता चला कि उनकी पुत्री को अम्बादाह के बंद पड़े पत्थर माइंस में फेंक दिया गया है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने युवती के शव को पत्थर खदान से निकलवाने की मांग तेज कर दी। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने कोडरमा गिरिडीह सड़क मार्ग को शहीद चौक के निकट जाम लगा दिया।

पुलिस सड़क जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस सभी आरोपितों को जल्द पकड़ लेगी। शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version