आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राजधानी रांची से 40 किलोमीटर दूर तमाड़ स्थित मां दिउड़ी मंदिर में रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के संग मां का दर्शन और पूजा अर्चना करने पहुंचे। सीएम के मंदिर पहुंचने पर स्थानीय तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने परिवार संग उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक पूजा अर्चना की और राज्यवासियों के स्वस्थ जीवन, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मां दिउड़ी से उन्होंने राज्यवासियों के कल्याण की भी कामना की। पूजा अर्चना के बाद सीएम ने मंदिर प्रांगण का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा से मंदिर निर्माण के लिए अब तक हुए कार्यों की भी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आनेवाले दिनों मंदिर के विकास के लिए सरकार की ओर से पहल किये जाने को लेकर भी संकेत दिये। सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अनुमंडल प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version