रांची, 5 मार्च (हि.स.)। राज्य को दस नये भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सेवा के अधिकारी मिले हैं। इन दस आईपीएस में तीन को होम कैडर मिला है। इनमें नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर का नाम शामिल है। 2021 में हुई यूपीएससी परीक्षा पास कर बने 200 आईपीएस अफसरों में से दस को झारखंड कैडर अलॉट किया गया है। यूपीएससी में 153 से लेकर 646 रैंक तक लाने वाले अफसरों को झारखंड कैडर मिला है।

झारखंड को मिले सभी दस नये आईपीएस अधिकारी वर्ष 2021 बैच के हैं। इनमें बिहार के दिव्यांशु शुक्ला और शिवम प्रकाश, तेलंगाना के सैय्यद मुस्तफा हाशमी, उत्तर प्रदेश के ऋषभ त्रिवेदी और विपिन दुबे, दिल्ली के राघवेंद्र शर्मा और झारखंड के नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version