रांची। राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में सुखाड़ प्रभावित 22 जिलों के 226 प्रखंडों में घोषित सुखाड़ को लेकर प्रत्येक परिवार को राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए 268.14 करोड़ रुपये झारखंड आकस्मिकता फंड (जेसीएफ ) से लेने की मंजूरी दी है। कृषि विभाग के अनुरोध पर गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार प्रत्येक परिवार को 3500 रुपये राहत के रूप में राशि मुहैया करायी जायेगी। राज्य के 22 जिलों से 21,17,555 आवेदन मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से प्राप्त हुए हैं। इसके लिए करीब 280 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत है,जिसमें 268 करोड़ की राशि जेसीएफ से लेने की स्वीकृति दी गयी है। वहीं, जिन जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हुई है वहां अलग से कृषि इनपुट अनुदान की राशि की मांग की जायेगी। आपदा विभाग ने राज्य आपदा मोचन निधि से यह फंड उपलब्ध करायेगा।