नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार में उनके सहयोगी रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के संबंध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर उनका आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा, “बहुत बहुत धन्यवाद थिरु स्टालिन। हम आपके समर्थन के लिए आभारी हैं।”

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि यह आपातकाल के दिन याद दिलाता है। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह जांच एजेंसियों की प्रतिष्ठा बहाली सुनिश्चित करें और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version