देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को गढ़ी कैंट में सेना के जवानों के साथ होली मनाई। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी के सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि होली के रंगों की तरह हम सबके जीवन में खुशियां आये। वहीं, अपने शासकीय आवास में होली के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये भाजपा कार्यकर्ताओं, लोगों और परिजनों के संग होली मनाई। मंत्री जोशी दोपहर में बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय भी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। मंत्री ने गुलाल का टीका लगाकर उन्हें मिठाई खिलाई। उसके बाद होली के गीत पर सभी ने ठुमके लगाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version