नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर एक ही मांग कर रहा है कि अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाए।

खड़गे ने बुधवार को कहा कि आज जेपीसी की मांग को लेकर उन्होंने विपक्षी सांसदों के साथ बैठक की इस दौरान सभी सांसदों ने जेपीसी के गठन को लेकर एकजुटा दिखाई है।

खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार जानबूझकर विपक्ष को परेशान कर रही है। कर्नाटक में आए दिन घोटाले हो रहे हैं। यह बात सभी जानते हैं कि योजनाओं की 40 फीसदी रकम भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है। ये मामले उजागर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पता चलता है कि जांच एजेंसियां कैसे काम कर रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version