नियोजन नीति के खिलाफ विधानसभा घेराव करने आये छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्र भी पुलिस-प्रशासन पर पत्थर फेंक रहे थे. छात्रों ने जगन्नाथ मंदिर के पास लगे बैरिकेड को तोड़कर विधानसभा के बगल वाले खेत तक पहुंच गये थे. पुलिस प्रशासन ने छात्रों को नियंत्रित करने की कोशिश करते रहे लेकिन जब वे नहीं माने तो आखिरकार पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
हाल में ही झारखंड सरकार 60:40 का नियोजन नीति लेकर आयी है. जिसके बाद रोस्टर में कई जिलों से ओबीसी आरक्षण को हटा दिया गया है. इस बात को लेकर विद्यार्थी नाराज है और लगातार सड़कों पर आंदोलनरत हैं.
बता दें कि छात्र संगठनों ने 20 मार्च को भी विधानसभा घेरने का कार्यक्रम बनाया था. लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से वार्ता होने के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने इसको स्थगित कर दिया था. इसके बाद आज फिर से विद्यार्थियों ने विधानसभा घेराव करेंगे. हाल में ही झारखंड सरकार ने 60:40 का नियोजन नीति फार्मूला तैयार किया है. जिसके बाद रोस्टर में कई जिलों से ओबीसी आरक्षण को हटा दिया गया है. इस बात को लेकर विद्यार्थी नाराज है और लगातार सड़कों पर है.