भारत में एसयूवी बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा ऑटो जल्द ही एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कंपनी एक यूनिट लगाएगी और उस यूनिट के लिए कंपनी कई करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
फंड के लिए कर रही काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फंड जुटाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स से बात कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी को इन इन्वेस्टर्स से एक बिलियन से लेकर 1.3 बिलियन के बीच का फंड मिल सकता है।
कैसे करेगी उपयोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल इनवेस्टर्स से मिलने वाले फंड का उपयोग कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की यूनिट का विस्तार करने में करेगी। यूनिट का विस्तार होने से इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने की क्षमता भी ज्यादा होगी और इसका फायदा कंपनी को बाजार में ग्रोथ पाकर मिलेगा।
कंपनी ने क्या कहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। कंपनी ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी अपने इनवेस्टर्स को इलेक्ट्रिक यूनिट के शेयर देकर फंडिंग हासिल कर सकती है।
सरकार के लक्ष्य को रखा ध्यान
महिंद्रा की ओर से सरकार के तय किए गए लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाई जा रही हैं। ऐसी कंपनी जो अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और जीप के लिए जानी जाती है, उसने अपनी ईवी क्षमता को बढ़ाने के लिए निवेश बढ़ाया है क्योंकि भारत सरकार का लक्ष्य 2030 तक कुल वार्षिक कार बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी वर्तमान में एक% से बढ़ाकर 30% करना है।
कैसा है पोर्टफोलियो
मौजूदा समय में महिंद्रा ऑटो कई तरह के सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री करती है। इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मिड साइज एसयूवी तक शामिल हैं। कंपनी एक्सयूवी300, एक्सयूवी700, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो एन, बोलेरो क्लासिक, बोलेरो नियो जैसी एसयूवी के साथ ही एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की भी बिक्री करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक एसयूवी है।