गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटपोक पंचायत के बाघमारी गांव में अवैध बंगाला ईंट-भट्ठे के पास काम कर रहे दो मजदूरों के शव रविवार को क्षत-विक्षत हालत में मिले। उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक मजदूरों की पहचान खटपोक निवासी 36 वर्षीय सिकंदर यादव और 35 वर्षीय संजय राय के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची तिसरी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।