रांची। एनआईए ने कुख्यात नक्सली कमांडर अमन गंझू और जतरू खेरवार को रिमांड पर लिया है। अगले तीन दिन तक अमन और जतरू से एनआईए बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट को लेकर पूछताछ करेगी।

एनआईए की तरफ से दोनों ही कुख्यात नक्सलियों से पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड की अवधि की डिमांड की गई थी। हालांकि अदालत ने फिलहाल मात्र दो दिनों तक की ही रिमांड को मंजूर किया है। दोनों नक्सली कमांडर रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। एनआईए ने नक्सली अमन और जतरू को बुलबुल जंगल में चल रहे नक्सल अभियान के दौरान हुए सीरीज विस्फोट को लेकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के लोहरदगा जिले के घोर नक्सल प्रभावित बिहार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान कई आईईडी ब्लास्ट हुए थे। इस दौरान नक्सलियों ने कई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया था। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ में कई जवान भी घायल हुए थे।

लोहरदगा के पेशरार थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे एनआईए टेकओवर कर जांच कर रही है। इस ब्लास्ट की योजना बनाने में कई बड़े नक्सलियों के हाथ होने की संभावना है। जानकारी यह भी है कि इलाके में कई स्थानों पर अभी भी गोला बारूद छुपाकर रखे गए हैं। एनआईए की सूचना पर कई स्थानों से गोला बारूद बरामद भी किए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version