चंडीगढ़। पाकिस्तान ने फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर हेरोइन गिराई है। पांच दिन में पांचवीं बार भारतीय सीमा में हेरोइन गिराई गई है। बीएसएफ के अनुसार सोमवार रात एक बार फिर पाकिस्तान के ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। जवानों ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, लेकिन ड्रोन भागने में कामयाब रहा। सर्च के दौरान हेरोइन से भरे तीन पैकेट मिले हैं।
बीएसएफ के अनुसार अमृतसर की अटारी सीमा के बीओपी मुल्लाकोट क्षेत्र में बीएसएफ की 22 नंबर बटालियन के जवान गश्त पर थे। तभी उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। मंगलवार सुबह इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया। तब हेरोइन से भरे तीन पैकेट मिले। इनमें करीब तीन किलोग्राम हेरोइन हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है।