रांची। नियोजन नीति के मसले पर राज्य सरकार पसोपेश में है. बेरोजगार युवाओं ने इसे लेकर सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है| सोशल मीडिया (ट्विटर) पर 10 मार्च को बेरोजगार युवाओं ने #60_40_नाय_चलतो को लेकर जबर्दस्त कैंपेन चलाया. करीब 3.50 लाख ट्विट के साथ इस हैशटैग को इतना ट्रेंड किया गया कि ट्विटर पर टॉप 10 में इसे जगह मिली | नियोजन नीति के मसले पर ही रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में सत्तारूढ़ महागठबंधन के कैंडिडेट की हार को एक अहम फैक्टर बताया गया | इधर, कल तक 1932 के खतियान और इस पर आधारित नियोजन नीति की सरकार की चाल से हलकान रही भाजपा और आजसू पार्टी को भी अब तगड़ा मुद्दा हाथ लग गया है | झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम भी अपनी ही सरकार को सदन में नियोजन नीति को लेकर घेरकर असहज स्थिति पैदा कर दी है कहा जा सकता है कि यह नीति सरकार के लिए जी का जंजाल बनती दिख रही है |