– प्रधानमंत्री मोदी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच देखेंगे
अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बुधवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। यहां उनके स्वागत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और मंत्री जगदीश विश्वकर्मा पहुंचे। भारतीय परंपरा के अनुसार हवाईअड्डे पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार भी मौजूद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 4 बजे के करीब विशेष विमान से अहमदाबाद पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री समेत मंत्री और अहमदाबाद के मेयर ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद हवाईअड्डे से सीधे साबरमती आश्रम गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि की। रात्रि आठ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अहमदाबाद हवाईअड्डा पहुंचेंगे। यहां से वे गांधीनगर राजभवन जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच देखने गुरुवार सुबह 8.30 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। दोनों प्रधानमंत्री करीब 2 घंटे तक मैच देखेंगे। अहमदाबाद में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की वजह से मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। 9 मार्च को मेट्रो ट्रेन का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया गया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टेस्ट मैच में दर्शकों की आवाजाही के लिए ट्रेन की फ्रिक्वेंसी हर 15 मिनट के बजाए 12 मिनट पर करने की व्यवस्था की है। दोनों देश के बीच क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में उत्साह है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version