बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से शनिवार को सीबीआई और ईडी ने पूछताछ की थी. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती को जांच एजेंसियों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि बीजेपी देश के विपक्ष को खत्म करना चाहती है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बीजेपी इस देश से विपक्ष और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. इसलिए लगातार विपक्ष के लोगों की आवाज पर हमला कर रही है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मीसा भारती को एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. लोकतंत्र पर हो रहे हमले के खिलाफ हम सब एकजुट हैं.

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शनिवार को दिल्ली में ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, मीसा भारती के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसी मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को दिल्ली में सीबीआई समक्ष पेश हुए थे. जिसे लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version