रांची। झारखंड में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। रांची के बेड़ों में हुए लाउडस्पीकर को विवाद को सुलझा लिया गया है लेकिन सुरक्षा विभाग ने कई जगहों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
राज्यभर में 13 हजार से अधिक जवानों को तैनाती की गयी है। जिन जगहों पर सबसे ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किए गये हैं उनमें हजारीबाग और रांची शामिल हैं। स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी को अलर्ट किया है। राज्य में किसी तरह की हिंसा ना फैले और ना ही किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो, इसकी पूरी कोशिश सुरक्षा में तैनात जवान करेंगे। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है।
पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम में ड्यूटी तीन शिफ्ट में रामनवमी की समाप्ति तक होगी। रांची जिला को एक कंपनी रैफ के अलावा दो कंपनी रैप भी प्रदान किया गया है। जमशेदपुर में चार डीएसपी के अलावा एक कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी रैप को तैनात किया गया है। हजारीबाग में 14 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर और एएसआई के अलावा एक कंपनी रैफ, एक कंपनी रैप और एटीएस टीम की तैनाती हुई है।
गिरिडीह, पलामू और लोहरदगा में तैनात सीआरपीएफ को रामनवमी के बाद हजारीबाग भेजने का आदेश है। गिरिडीह में छह डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है। पलामू में एक कंपनी महिला सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है। लोहरदगा में तीन डीएसपी, 20 एसआई और एएसआई के अलावा एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती है। दुमका में एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है।
पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच का अलर्ट
पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों को अलर्ट भेजा है। एसपी को जुलूस के मार्ग पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश भी दिया गया है। संवेदनशील स्थल और मार्ग के संबंध में जिलों को विस्तार से जानकारी दी गयी है। स्पेशल ब्रांच की ओर से ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का भी सुझाव दिया गया है, ताकि विधि व्यवस्था को लेकर किसी तरह की समस्या ना हो। पुलिस ऐसे लोगों पर पहले से नजर रख रही है।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रामनवमी को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी रहेंगे सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए साइबर सेल की टीम लगातार काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को सभी अखाड़ा धारी भव्य शोभायात्रा निकालेंगे इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

