रांची। झारखंड विधानसभा में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद भी राहुल गांधी की सजा पर कांग्रेस विधायकों का हंगामा जारी रहा। कांग्रेस विधायक वेल में आकर नरेन्द्र मोदी चोर है, का नारा लगाने लगे। इसके बाद भाजपा विधायक भी वेल में आ गए और गली-गली में शोर है, राहुल गांधी चोर है, के नारे लगाने लगे। पक्ष-विपक्ष के विधायक मेज थपथपाकर और ताली बजाकर नारेबाजी कर रहे थे।
इस बीच कांग्रेस के सपोर्ट में झामुमो विधायक भी वेल में आ गए। सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। इस हंगामे के बीच ही स्पीकर ने सदन में कई विधेयकों को लिया। विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के समझाने के बाद भी जब विधायक नहीं माने तो हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक स्थगित कर दी।