बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल बहुत कम समय में जीत लिया है। वहीं उनका ड्रेसिंग सेंस और क्यूट स्माइल हर किसी को उनका दीवाना बना देता है। हसीना जहां जिम में खूब पसीना बहाती हैं, तो वहीं अपने आउटफिट्स को भी इस तरह के चुनती हैं जो यंग गर्ल्स को खासा पसंद आता है। हाल ही में भी उन्हें एक ऐसे ही एयरपोर्ट लुक में स्पॉट किया जहां वह क्रॉप टॉप और डिस्ट्रेस्ड जींस पहने हुए नजर आ रही थीं। वहीं दूसरी तरफ जान्हवी कपूर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट्स वाली मिडी ड्रेस में नजर आईं। चेहरे पर हल्की सी मुस्कान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी।
सारा अली खान के लुक की बात करें, तो उन्होंने ऐसे कपड़े पहने थे जिसे यंग लड़कियां आराम से कैरी कर सकती हैं। वह वाइट कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए थीं, जिसमें यू नेकलाइन दी गई थी। इस टॉप में उनका टोन्ड ऐब्डमन फ्लॉन्ट होता हुआ नजर आ ऱहा था। इस टॉप के साथ सारा ने हाई-राइज डिस्ट्रेस्ड जींस पहनी हुई थी। इस तरह की जींस इन दिनों खूब ट्रेंड में चल रही है।
अपने इस लुक को कम्पलीट करते हुए सारा ने पिंक एंड वाइट शूज पहने थे। पिंक कलर का क्यूट स्लिंग बैग कैरी किया था। हाथों में चंकी ब्रेसलेट्स और मेकअप फ्री लुक में वह बेहद ही प्यारी लग रही थीं। सारा ने जैसे ही पैपराजी के कैमरे को देखा, क्यूट स्माइल के साथ पोज दिया। यंग गर्ल्स हसीना के इस लुक को आउटिंग के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं।