आजसू के विजय जुलूस में शामिल हुए सुदेश महतो, जयंत सिन्हा और लंबोदर महतो
रामगढ़ । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव आजसू के नाम रहा। इस चुनाव में जनता ने चंद्र प्रकाश चौधरी एक बार फिर से विकास पुरुष के तमगे से नवाजा और उनकी पत्नी सुनीता चौधरी को विधानसभा में पहुंचा दिया। यहां की जनता ने रिकॉर्ड 115669 वोट देकर यह दर्शा दिया कि आजसू के अलावा इस विधानसभा पर किसी और का दबदबा नहीं हो सकता। एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो को 21970 वोटों से पराजित किया है। इस चुनाव में बजरंग महतो को 93699 वोट मिले।
जीत की जश्न में शामिल हुए भाजपा और आजसू के दिग्गज नेता
सुनीता चौधरी की जीत की खबर सुनते ही आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, भाजपा के हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, विधायक लंबोदर महतो और कई दिग्गज नेता रामगढ़ पहुंच गए। इन लोगों ने सबसे पहले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को जीत की बधाई दी। इस दौरान सर्टिफिकेट लेने से पहले ही कार्यकर्ताओं का जोश उमड़ रहा था। खुली जीप पर सवार होकर सभी नेता जब सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकले तो उनका स्वागत फूल माला और गाजे बाजे के साथ किया गया। पूरे रास्ते अबीर गुलाल और फूलों की वर्षा होती रही।
पहले राउंड की मतगणना के बाद से ही शुरू हो गया था जीत का जश्न
पहले राउंड की मतगणना से ही आजसू कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर गया था। पहले ही राउंड में लगभग 5400 मतों से उम्मीदवार आगे निकल गई थी। इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे राउंड में आते आते यह आंकड़ा और आगे बढ़ गया। उस वक्त लगभग 12000 मतों से सुनीता चौधरी आगे चल रही थी। यह आंकड़ा जैसे ही सार्वजनिक हुआ आजसू कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।
काउंटिंग हॉल के अंदर ही आजसू कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ा कर होली शुरू कर दी। उन लोगों ने जैसे पहले ही यह तय कर लिया था की जनता उनका राजतिलक कर चुकी है। 11 राउंड के मतगणना के दौरान कभी भी उम्मीदवार के आगे कांग्रेस उम्मीदवार नहीं निकले। रामगढ़ प्रखंड के अलावा दुलमी और चितरपुर में भी कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त नहीं मिली। गोला प्रखंड में भी किसी भी इलाके से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में कोई हवा नहीं चली। इसका मतलब साफ था कि इस बार की हवा फिर से एक बार आजसू की तरफ बह चुकी थी।