– नेपाल में 14 साल बाद हो रहा छात्रसंघ का चुनाव

– 19 छात्र संघों ने चुनाव के लिए कराया पंजीकरण

– मिश्रित चुनाव प्रणाली से होगा छात्रसंघ का चुनाव

काठमांडू। नेपाल के सबसे पुराने त्रिभुवन विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 19 मार्च को होने वाले छात्रसंघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव के लिए आज विश्वविद्यालय में 19 छात्र संघों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 18 विभिन्न राजनीतिक दलों के भ्रातृ संघ हैं जबकि प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल किसी भी दल से संबद्ध नहीं है। उल्लेखनीय है कि त्रिभुवन विश्वविद्यालय में 14 साल से छात्रसंघ का चुनाव नहीं हुआ है।

त्रिभुवन विश्वविद्यालय में 62 व्यक्तिगत और 40 संबद्ध प्राप्त परिसर हैं। विभिन्न छात्र संघों ने उम्मीदवारों के चयन में वृद्धि की है। प्राज्ञिक छात्र परिषद नेपाल ने पहले ही अधिकांश परिसरों में उम्मीदवारों का फैसला कर लिया है। परिषद हिंदू धर्म को ध्यान में रखते हुए देशभर के छात्रों को प्रशिक्षण देती रही है।

नेपाल में छात्र संघ चुनाव मिश्रित चुनाव प्रणाली से होंगे। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष तथा 60 प्रतिशत सदस्य सीधे पदाधिकारियों में से चुने जाएंगे। अन्य पदों का चुनाव आनुपातिक प्रणाली से होगा।

उम्मीदवारी के पंजीकरण का समय 11 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा कराये जायेंगे। त्रिभुवन विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के चुनाव के लिए उत्तरदायी कल्याण एवं खेल निदेशालय के प्रोफेसर एवं निदेशक डा. पशुपति अधिकारी होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version