सूरत/अहमदाबाद। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपित को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अंकित कुमार मिश्रा (28) ने 20 मार्च को फोन के जरिए नीतीश कुमार को 36 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पटना जिले का सचिवालय पुलिस स्टेशन हरकत में आ गया था। आरोपित की तलाश की जा रही थी। इस बीच आरोपित की लोकेशन सूरत के समीप लसकाणा में होने की मिली। बिहार पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच से इस संबंध में जानकारी साझा की जिसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने आरोपित को लसकाणा से गिरफ्तार किया है।

सूरत क्राइम ब्रांच के पीआई ललित वेगडिया के अनुसार 20 मार्च को मीडिया चैनलों से सम्पर्क कर आरोपित अंकित मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 36 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर अंकित मिश्रा का पता लगाया जा रहा था। आरोपित की सूरत के समीप लसकाणा में लोकेशन मिलने पर बिहार पुलिस ने सूरत पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी दी। सूरत क्राइम ब्रांच ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है। सूरत के समीप लसकाणा में लूम्स कारखाने में मजदूरी करने वाला आरोपित युवक मूल बिहार के वैशाली जिले के मधुसूदन गांव का रहने वाला बताया गया है।

बताया गया कि आरोपित ने धमकी देने के संबंध में अपराध कबूला है। पुलिस उसके राजनीतिक कनेक्शन भी तलाश रही है। आरोपित को बिहार पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह पिछले 6 साल से सूरत में रहता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version