रांची। बीआईटी मेसरा के लालपुर एक्सटेंशन सेंटर में दो दिवसीय औरोरा 2023 का आयोजन किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम में मॉडल यूनाइटेड नेशंस, एडवर्टाइजमेंट मेकिंग प्रतियोगिता, कोलॉज मेकिंग प्रतियोगिता, फन क्विज और सेलिंग ऑफ डे टुडे यूज प्रोडक्ट और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारे उड़ा कर की गयी।

मुख्य अतिथि डीन एडमिशन एंड एकेडमिक को -आर्डिनेशन प्रो सुदीप दास और लालपुर सेंटर की निदेशक डॉ. वंदना भट्टाचार्या के साथ ही डॉ. एस मुखोपाध्याय, डॉ. अमृता प्रिया और डॉ. प्रणव कुमार शामिल रहे। डॉ. सुदीप दास ने कहा कि इन सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। भरोसा है कि ये आगे बहुत अच्छा करेंगे। इस मौके पर छात्रों ने अलग- अलग खाने- पीने के सामान का स्टॉल लगाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version