राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के प्रस्तावित जन-आंदोलन का मुख्यमंत्री ने किया समर्थन
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के प्रस्तावित जन-आंदोलन का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुल कर समर्थन किया है। यह प्रस्तावित जन-आंदोलन केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के खिलाफ किया जाना है। सांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को एक गैर-चुनावी राजनीतिक मंच शुरू किया था। इस नये मंच को उन्होंने न्याय के लिए एक जन-आंदोलन बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने देश के सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों और नेताओं से इस प्रस्तावित जन-आंदोलन के लिए समर्थन भी मांगा है।
देश की लोकतांत्रिक अखंडता को बचाने के लिए सामूहिक आंदोलन जरूरी : हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा है कि कपिल सिब्बल के प्रस्तावित जन-आंदोलन का उनका पूरी एकजुटता के साथ समर्थन है। यह एक लंबी लड़ाई होगी। हेमंत ने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों के द्वारा जो अन्याय किया जा रहा है, उसका विरोध करने के लिए सामूहिक आंदोलन का समय आ गया है। सामूहिक आंदोलन इसलिए भी जरूरी है कि देश की लोकतांत्रिक अखंडता को बचाया जा सके।
वकीलों से भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील : कपिल सिब्बल ने गैर-चुनावी राजनीतिक मंच शुरू करते हुए कहा था कि उनका मकसद राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों के लिए लड़ना है। कपिल सिब्बल ने देश के वकीलों से भी इस लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।