आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के गंभीर आरोप के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को पद से हटा दिया है। उन्हें पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के पद पर भेजा गया है। राजीव अरुण एक्का का तबादला भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा रविवार दिन में लगाये गये गंभीर आरोप के कुछ घंटे बाद किया गया। उनके तबादले से संबंधित अधिसूचना देर शाम जारी कर दी गयी। 1994 बैच के आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का सीएम के प्रधान सचिव के अलावा सूचना जनसंपर्क और गृह, कारा विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी थे।
मरांडी ने वीडियो जारी कर लगाये थे आरोप : इससे पहले दिन में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का इडी के अभियुक्त विशाल चौधारी के घर जाकर फाइलें निपटा रहे थे। इस गंभीर आरोप की पुष्टि के लिए उन्होंने 22 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप भी प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया।
बाबूलाल मरांडी का दावा है कि इस क्लिप में राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय में बैठ कर फाइल में साइन कर रहे हैं। वहीं उनके बगल में एक महिला खड़ी है। बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि वह महिला विशाल चौधरी की कर्मचारी है। वीडियो क्लिप में बगल में किसी की आवाज आ रही है। उसमें वह अपनी महिला कर्मचारी से पूछ रहा है कि उन्होंने पैसे दिये। दावा किया जा रहा है कि वह आवाज विशाल चौधरी की है। महिला उससे कह रही है कि नहीं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह राज्य के लिए गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे लेकर झारखंड के राज्यपाल से मिलेगी और मामले की जांच कराने की मांग करेगी।
प्रधान सचिव एक्का पर केस दर्ज करने की मांग
प्रेसवार्ता में बाबूलाल मंराडी ने कहा कि यह बात राजभवन तो जायेगी ही, इडी के अधिकारियों को भी सारे साक्ष्य सौंपे जायेंगे। इडी से इस मामले की जांच की मांग भी की जायेगी। बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि अविलंब राजीव अरुण एक्का पर एफआइआर दर्ज करायें। बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से कहा कि यह वीडियो देख आप समझ सकते हैं कि झारखंड में किस तरह से सरकार चल रही है। राजीव अरुण एक्का के कारनामे और महालूट का एक छोटा सा क्लिप आपके संज्ञान में लाया गया है। यह क्लिप विशाल चौधरी के कार्यालय का है। यानी आप समझ सकते हैं कि कैसे दलाल के आॅफिस में सरकारी काम चल रहा है। बेशर्मी की भी कोई सीमा होती है, उसे भी तोड़ दिया गया है।
जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं सीएम
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी सीएम की दुहाई देनेवाले हेमंत सोरेन जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, वह उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम की सुरक्षा में लगे जवानों का हथियार एके-47 प्रेम प्रकाश के घर से बरामद होने के बाद दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सीएम ने पूजा सिंघल जैसे अफसर के खिलाफ राज्य की जांच एजेंसियों को परमिशन नहीं दी।