भागलपुर। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी स्थित राजीव लोचन के घर में 29 जून 2022 को चोरों के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें 70 लाख के स्वर्ण आभूषण के साथ-साथ चांदी के गहने और लगभग चार लाख नगद की चोरी की घटना को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया था।
इसके बाद पीड़ित की बेटी लगातार अधिकारियों के पास चोरी की घटना के उद्भेदन और सामानों की बरामदगी को लेकर दौड़ लगा रही है। बुधवार को पीड़ित के बेटी इस मामले में पुलिस पर ठीक से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची।वरीय पुलिस अधीक्षक के नहीं रहने के कारण आज मुलाकात नहीं होने से वह घर वापस लौट गई।
पुलिस को एक चोर के बारे में भी बताया गया था। लेकिन थाने स्तर से कार्रवाई नहीं की गई। उस समय के एसएसपी बाबूराम आर एएसपी शुभम आर्य के पास भी इन लोगों के द्वारा गुहार लगाई गई थी और इन लोगों ने आश्वासन भी दिया था। लेकिन आज तक कोई बरामदगी और चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जिसको लेकर लगातार यह लोग अभी भी वरीय अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रही हैं। तकि पुलिस कार्रवाई करे और चोरी की गई सामानों की बरामदगी हो सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version