उत्तर 24 परगना। अवैध तरीके से सौंदर्य के सामान को भारत से बांग्लादेश जाने के आरोप में तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला के आईपीसी पेट्रापोल की है। शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के जवानों ने सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित यात्री गेट के सामने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों को भारत से बांग्लादेश जा रहे तीन यात्रियों पर संदेह हुआ।
संदेह के आधार पर जब उनकी और उनके सामानों की तलाशी ली गई तो उनके बैग से बड़ी मात्रा में सौंदर्य का सामान और 21 हजार बांग्लादेशी मुद्रा बरामद किया गया। जब्त सामान की अनुमानित कीमत दो लाख छह हजार 690 रुपये है। पकड़े गए तीन पासपोर्ट धारी यात्रियों के नाम जुल्फिकार मंडल (25), उत्तम कुमार अधिकारी (53) और जाकिर हुसैन (29) हैं।
ये सभी उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के निवासी हैं। पकड़े गए यात्रियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका इरादा लोकल मार्केट से सामान खरीद कर बांग्लादेश में ले जाकर बेचने का था। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पकड़े गए यात्रियों को जब्त सम्मान के साथ पेट्रापोल कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।