रांची। राज्य के 2504 पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पांच अप्रैल से शुरू होगा। आईजी ट्रेनिंग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि एएसआई से एसआई पद पर प्रोन्नत और प्रोन्नति के पूर्व आठ सप्ताह का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। ऐसे में पुलिसकर्मियों का पांच अप्रैल से प्रशिक्षण कराने का आदेश दिया जाता है।
प्रशिक्षण में रांची से 416, धनबाद से 265, जमशेदपुर से 336, बोकारो से 123, गिरिडीह से 85, पलामू से 121, हजारीबाग से 138, गढ़वा से 61, गुमला से 74, चाईबासा से 136, दुमका से 66, चतरा से 53, गोड्डा से 75, लातेहार से 81, सरायकेला से 95, लोहरदगा से 50, देवघर से 108, कोडरमा से 34, साहिबगंज से 67, जामताड़ा से 130, रामगढ़ से 46, सिमडेगा से 63, खूंटी से 35 और पाकुड़ से 42 पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे।