रांची। राज्य के विभिन्न जिलों में अभियान उड़ान के तहत संचालित होनेवाले हवाई अड्डा की सुरक्षा के लिए पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण का उद्घाटन एडीजी (अभियान) संजय आनंद लाटकर, क्षेत्रीय निदेशक आरओ बीसीएएस अशोक लकड़ा और पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने किया।

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के निर्देश पर झारखंड राज्य के बोकारो,जमशेदपुर और देवघर हवाई अड्डों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए बेसिक आवश्यक कोर्स, इन्वेस्टीगेशन ट्रेनिंग स्कूल (आईटीएस) रांची में प्रशिक्षण आयोजित की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version