लिस्बन (पुर्तगाल)। पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में एक इस्माइली मुस्लिम केंद्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दो पुर्तगाली महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। हमलावार की पहचान अफगानिस्तानी शरणार्थी के रूप में हुई है। स्थानीय अफगान समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि संदिग्ध हमलावर मानसिक रूप से विक्षिप्त है।